दोस्ती में परखना मत, भरोसा कम होता है,
इबादत में खलल पड़े, तो सजदा कम होता है,
दौलत, ज्ञान हो अगर, रब का करो शुक्रिया,
पर उजाला बाटने से ही, अँधेरा कम होता है,
इधर मदद की आपने, और उधर जता दिया,
ऐसा करने में, दुवावो का असर कम होता है,
अगर तूफ़ान के सफ़र में कोई हम राह हो साथ,
तो हिम्मत हौसला बढ़ता, और डर कम होता है,
ख़ुशी, गम छुपाकर क्या जोड़ रहा है मुसाफिर,
बाटने से ख़ुशी बढती, और गम कम होता है,
इबादत में खलल पड़े, तो सजदा कम होता है,
दौलत, ज्ञान हो अगर, रब का करो शुक्रिया,
पर उजाला बाटने से ही, अँधेरा कम होता है,
इधर मदद की आपने, और उधर जता दिया,
ऐसा करने में, दुवावो का असर कम होता है,
अगर तूफ़ान के सफ़र में कोई हम राह हो साथ,
तो हिम्मत हौसला बढ़ता, और डर कम होता है,
ख़ुशी, गम छुपाकर क्या जोड़ रहा है मुसाफिर,
बाटने से ख़ुशी बढती, और गम कम होता है,
5 comments:
wahh Guru chhaaa gaye....!!!
Honestly, I am running out of comments.
wonderful configuration of the idea with right words.
awesomeness yaar.
Sahi me!! best one till date!!
Beautiful, to the point message & good selection of words.
bhai this is another perfect line u made . . . . . . this is another star with lots & lots of shinning . . .
shabd sampale re mala bolayala . . .
Very well written!
Post a Comment