Monday, December 10, 2012

शादी Love हो या Arrange?


एक बार महफ़िल जमी थी सलाहकारों की,
राजा के दरबार में कुछ वफादारो की,

राजा ने पूछा सलाहकारों से:

Question  है ये बड़ा strange,
शादी  Love हो या Arrange?


इस पर एक सलाहकार उठा और बोला,

गुस्ताखी माफ़ हो महाराज, आप ही है हमारे सरताज,
आपके प्रशन का उत्तर इस तरह देता हूँ,
पर ध्यान रहे सरताज,
मुफ्त में सलाह तो में अपने DAD को भी नहीं देता हूँ,

प्रशनहै गंभीर आपका, समस्या हो सकती है विकट,
एक ही गलत STEP और  कट सकता है आपका TICKET
event management में MBA किया हूँ, मेरे पास भी है range
प्रशन आपका हल कर दूंगा, शादी  Love हो या Arrange?

आज की तारीख में सब हो गए है खान दानी,
जात पात कुछ रहा नहीं कहते है सब ज्ञानी,
आपके क्रिया कर्म का में करता हूँ अध्भूत  बंदोबस्त,
फिक्र ज़रा भी न करे आप नहीं होंगे  दुर्घटना ग्रस्त,
इतिहास के पन्नो पर हो जाएँगी ये शादी EXTRAVAGANCE
प्रशन आपका हल कर दूंगा,शादी  Love हो या Arrange?

स्वयम्बधू का खेला होंगा मिलेंगी आपको VARIETY
BROADCAST करवाऊंगा देखेंगी पूरी SOCIETY
INTERNET पर विडियो होंगे लोग करेंगे VOTING
TRP से पैसा आयेंगा मेरी भी होंगी SETTING
DEMO-CRACY के TAG के UNDER आप कर लेना चयन
VOTING तो बहाना है आप बिंदास लडायिये नयन
इस तरह वधु की LOVE और आपकी शादी होंगी ARRANGE
तो न घबराये सरताज
QUESTION भले ही हो आपका STRANGE
शादी आपकी LOVE  भी होंगी जो करवाऊंगा में ARRANGE







4 comments:

Anonymous said...

Sahi hai Bhidu!
Apka ka khayal hai......
Love ya Arrange??

Shrikant Chettu said...

Najariya hai tumhara accha broad..
par suggest karna chahunga kuch karne add..
Cultural aur economic parameters bhi karte hai issue complicate..
Ho jate hai jisse humare options decimate..
Duniya me log hai bahut strange...
Lekin shadi ho Love jise kare jaroor arrange..

Unknown said...

Bahot accha likha hai hai janab!!

.....ZERO said...

very good written ,
nice one. . . . .